
Sammpadek Jasim khan samwad chhatigath news kusmi balrampur,,9111740798
थाना शंकरगढ
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
दिनांक 15/07/2025
अपराध क्रमांक-97/2025
धारा- 69 ,294, 351 (2) 115(2) भारतीय न्याय संहिता
शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रिपोर्ट प्राप्त होने के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे

नाम आरोपी- लालसेखन केंवट पिता स्व.रामाधार केंवट साकिन महुआडीह थाना शंकरगढ, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्राथीया दिनांक 14.07.2025 को थाना शंकरगढ़ में उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति की वर्ष 2018 में मृत्यु होने के बाद उसका रिश्तेदार लालसेखन प्रार्थिया से शादी करूंगा बोलकर उसे झाँसे में लेकर उसके साथ 2021 से लगातार गलत काम बलात्कार करते आ रहा है तथा शादी करने बोलने पर शादी से मना करते हुये मां-बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया है।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से रिपोर्ट प्राप्त होने के चंद घंटे के भीतर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी का पता तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।