संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी

सामरी इंटक महा सचिव ने विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सामरी माइन्स कर्मचारी संघ (इंटक) सामरी द्वारा श्रमिकों को निर्धारित समय पर वेतन नहीं दिये जाने संबंधी शिकायत तथा अन्य मांगों के संबंध पत्र प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्तानुसार श्रमिकों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं किये जाने पर संघ के द्वारा आपके कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किये जाने का उल्लेख किया गया है। सुलभ संदर्भ हेतु संदर्भित पत्र की छायाप्रति एतद् संलग्न है।
विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर इतनी जगह में दिया है आवेदन

उपरोक्तानुसार हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज़ लिमिटेड, खान प्रभाग सामरी में कार्यरत श्रमिकों के लंबित समस्त देयकों का आगामी 02 दिवस के भीतर भुगतान एवं अन्य मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही कर कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।लेकिन।इनका कहना है कि यदि 02 दिवस के भीतर हमारी मांगे पूरी नई होती है तो हम कार्यालय की घेराव करेंगे।