
अमटाही,, शोक सभा कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष केपी सिंह (नान बाबा),साथ ही सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रीतम राम रहे शामिल सर्वप्रथम कुसमी बस स्टैंड पहुंचकर कुसमी के कार्यकर्ताओं से की सौजन्य मुलाकात।

बलरामपुर,स्वर्गीय फागुराम कांग्रेस के जुझारू नेता के पत्नी बसंती जी के निधन 11 अगस्त को हुआ,जिसका आज शोक सभा कार्यक्रम में शामिल जिला अध्यक्ष केपी सिंह नान बाबा,साथ ही कांग्रेस पार्टी के सामरी क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम रहे उपस्थित रहे पहुंच कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ,2 मिनट की मौन धारण की और आत्म की शांति के लिए प्राथना किया साथ ही ब्लॉक कुसमी के।सभी कार्यकर्ता भी रहे मौजुद।

कुसमी बस स्टैंड के पास कांग्रेस कार्यकर्ता व समाज के प्रमुखों से डॉ प्रीतम ने की भेंट मुलाकात,भेट मुलाकात कर सामरी के लिए हुए रवाना,

सामरी हाई स्कूल मैदान में मंडल अध्यक्ष ख़सरू बुनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ता मिलन समारोह का किया गया आयोजन इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी व महात्मा गांधी के फोटो पर फूल चढ़ाकर किया गया कार्यक्रम की आयोजन,इस कार्यक्रम के बाद नान बाबा व पूर्व विधायक डॉक्टर प्रीतम अपने दल बल के साथ,ग्राम पंचायत अमटाही में सबसे पुराना कांग्रेस नेता स्वर्गीय फागुराम के पत्नी के निधन के शोक सभा कार्यक्रम में हुए शामिल,



इस कार्यक्रम में नान बाबा,डॉक्टर प्रीतम,के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीश मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत,ब्लॉक अध्यक्ष अरुण गुप्ता,पूर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष धीरजन उरांव,ललित निकुंज,पार्षद वाहिद अली,पूर्णिमा सेमरिया, आई पी गुप्ता,इंटक से अजय यादव, सलमान अंसारी सभी कांग्रेस परिवार मौजुद रहे ।
Pardhan sammpadek Jasim khan samwad chhatigath news kusmi balrampur contect,,9111740798