संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/9111740798

बलरामपुर,,शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाइफनगर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज में साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा एवं नशामुक्त्ति विषय पर किया गया वृहद कार्यशाला का आयोजन।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय में अध्यनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा एवं नशामुक्ति विषय पर किया गया जागरूक।

दिनांक 22/अगस्त/2025 को शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय, वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर में साइबर अपराधों से सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं नशामुक्ति विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) की गरिमामई उपस्थिति में प्रचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह, नगर के गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यशाला का शुभारम्भ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर ने मूख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इस लिए प्रत्येक छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होनें ऑनलाईन ठगी व डिजिटल अरेस्ट पर विस्तृत व्याख्यान देने के साथ इससे बचने के उपाय भी बताया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा साइबर अपराध व धोखाधडी से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिये शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साइबर अपराध से बचाव हेतु सुरक्षित पासवर्ड, ओटीपी साझा न करना, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करना, तथा ऑनलाईन ठगी से सतर्क रहने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया गया। नशामुक्ति पर विद्यार्थियों को मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्होंनें विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, निर्धारित गति सीमा और यातायात संकेतों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव एवं सुरक्षित ड्राइविंग के व्यावहारिक उपाय भी बताया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने यू.पी.एस.सी. परीक्षा के दौरान की गई तैयारी व व्यक्तिगत जीवन के अनुभव को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं को यू.पी.एस.सी. परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिया तथा इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये छात्र-छात्राओं को प्रेरित भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के व्यतिव निर्माण एवं समाज में जागरूकता लाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।

कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री वैभव बैंकर द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक श्री कमलेश परमार, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी, अतिथिगण, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।