संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/9111740798

बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रकरण एक अन्य आरोपी को बीजपुर (उततर प्रदेश) से गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे
थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 150/2025 धारा 140 (1), 58,61,127 (7), 3 (5) बीएनएस
गिरफ्तार आरोपी
नाम आरोपी :- सतीश कुमार गुप्ता पिता भोलानाथ गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवास बीजपुर थाना बीजपुर जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)
विवरण: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.08.2025 को थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 150 / 25 धारा 140 (1) बीएनएस के प्रार्थी बृजेश सिहं पिता राम सिंगार जाति गोंड़ उम्र 22 वर्ष की रिपोर्ट पर प्रार्थी के भाई विजय लाल मरकाम को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अपहरण कर लेने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है अपहृत विजयलाल मरकाम के मोबाईल लोकेशन के आधार पर बिजपुर के मोबाईल टावर के पैनल रूम से बरामद किया गया। अब तक की विवेचना में अपहृत विजयलाल मरकाम अपने कथन में बताया कि दिनांक 06.08. 2025 को राकेश उर्फ बिल्लू यादव प्रेमनगर चौक में बुलाया और इसी दौरान पंकज मिश्रा, सद्दाम अंसारी, विजय गुप्ता तीनो निवासी बिजपुर थाना बिजपुर जिला सोनभद्र (उ.प्र.) ने एक सफेद रंग के स्वीफ्ट डीजायर कार में आये – बिल्लु यादव ने पंकज मिश्रा से मुझे मिलवाया और बिल्लू यादव से बात करने लगे इसी बीच पंकज मिश्रा मुझे बोला कि चलो लकड़ी देखकर आते हैं और बिल्लू यादव बोला कि ऋषि को भी ले जाओ बोलने पर दोनो गाड़ी में बैठ गये और उन दोनो को उ. प्र. बभनी की ओर ले जाने लगे रास्ते में आसनडीह पेट्रोल टंकी के पास ऋषि को धक्का देकर उतार दिये और मुझे बिजपुर ले गये। बिजपुर पहुँच कर पंकज मिश्रा रोहित चौरसिया को फोन कर के उसका स्वीफ्ट डीजायर कार युपी 64 बीबी 0342 में सद्दाम अंसारी पंकज मिश्रा रोहित चौरसिया के साथ विजय मरकाम को बैठाकर घुमाते रहे और विजय मरकाम के मोबाईल से ही विजय के घर में फोन कर के विजय के भाई बृजेश मरकाम से तीन लाख रूपयें फिरौती की मांग करने लगे पंकज मिश्रा कहता था कि तुम लकड़ी के तस्करी में मुखबीरी करते हो जिसे के कारण मेरा नुक्सान हुआ है उसका भरपाई तुम कर दो नही तो तुम्हे जान से मार कर फेंक देंगे बताया। आरोपी सद्दाम अपने मेमोंरेंरण्ड कथन में बताया कि दिनांक 05.08.25 को बिजपुर में पंकज मिश्रा मुझे और विजय गुप्ता को फोन कर के बुलाया और विजय मरकाम के अपहरण का योजना बनाया था अपहरण करने के बाद विजय गुप्ता कार को लेकर चला गया तब रोहित चौरसिया के गाडी को पंकज मिश्रा फोन कर के बुलाया और 06.08.2025 से 07.08.225 के शाम 06.30 बजे तक रोहित चौरसिया के गाड़ी में बैठाकर घुमा रहे थे एवं फिरौती की मांग कर रहे थें रोहित चौरसिया अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि ज्यादा पैसे की लालच में अपने गाड़ी में घुमाया था एवं मेरे समक्ष पंकज मिश्रा सद्दाम अंसारी मुखवीरी के शक एवं लकड़ी तस्करी मे नुकशान होने वाला पैसा की भरपाई के लिये पैसे की मांग कर रहा था बताया है। प्रकरण में आरोपी सद्दाम अंसारी से उसका मोबाईल फोन रोहित चौरसिया से युपी 64 बीबी 0342 का स्वीफ्ट डीजायर कार को जप्त कर दोनो आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं प्रकरण के फरार आरोपी सतीश कुमार गुप्ता पिता भोलानाथ गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवास बीजपुर थाना बिजपुर जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) को पता तलाश कर उसके सकुनत से हिरासत में लेकर थाना बसंतपुर आये जिसे घटना के बारे में गहन पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किया एवं मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक घटना को पंकज मिश्रा एवं सद्दाम अंसारी के साथ सफेद रंग के स्वीफ्ट डीजायर कार क्रमांक यूपी 64 एके 7444 से विजय मरकाम को अपहरण कर साथ ले गया था आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 31.08.2025 के 14.05 बजे गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारी / कर्मचारी का नाम थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, प्र.आर. 120 पंकज पोर्ते, प्र.आर. 721 विनोद सागर, आरक्षक 291 ताराचंद सिंह शामिल रहे।