संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/9111740798

बलरामपुर,,कुसमी थाने में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न,सहायक उप निरीक्षक ने सबको त्यौहार की मुबारक बाद दी

कुसमी,,थाने में गणेश चतुर्थी और जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक जिसमें मुख्य मुख्य बातें हुई जिसमें कुसमी थाना स्टॉप सा,उ नि रमेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ ।

उनके द्वारा सभी को शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की बात कही जो गाइड लाइन है उसको फॉलो करने की बात कही इस बैठक में सभी कुसमी के सभी समाज के गणमान्य मौजुद रहे ,जिसमें बाजार पारा।मस्जिद के सदर मकबूल अंसारी ,5 नंबर वार्ड के पार्षद पारसनाथ पाल ,एम डी शमीम ,प्रदीप कश्यप मुजस्सम नजर, सरपंच जवाहर नगर ओबेदुल्लाह, किरता उरांव वार्ड नंबर 11,पार्षद ब्रिज किशोर राम सभी और गणमान्य मौजुद रहे।