संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

बलरामपुर जिले की कुसमी में 1500 साला जुलूस-ए-मोहम्मदी धूम धाम से हुईं सम्पन्न, भारत देश की अमन-चैन की दुआओं के साथ हुआ समापन।

कुसमी,, गुलशने रजा बाजार पारा कमेटी,कुसमी ,से 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी में अज़ीमोशान जुलूस शुक्रवार को पूरे धार्मिक उल्लास और पारंपरिक शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। कमेटी के सदर मकबूल अंसारी, और और उनकी टीम के नेतृत्व में हजारों लोग इस जुलूस में शामिल हुए।बाद नमाजे जुम्मा सबसे पहले आने वाले सभी मेहमानों का गुलशने रजा कमेटी ने पगड़ी पोसी की सभी मेहमान और मेजबान दोनों की पगड़ी पोशी की रश्म आदा किया
,,,,,,🌹 कुसमी में जुलूस का भव्य आयोजन🌹,,,,,,
जुलूस जुम्मा बाद 2.30 बजे गुलशने रजा बाजार पारा मस्जिद से रवाना हुआ और कंजिया चौक से मेन रोड शिव मंदिर चौक कुसमी बस स्टैंड से होकर दुर्गा चौक होते हुए दर्री पारा रोड से वापस थान पारा होते हुए मुहर्रम चौंक पहुँचा पूरे मार्ग में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशी के मौके पर गुलशने रजा बाजार पारा कमेटी के द्वारा सभी राहगीर को लड्डू से मुंह मीठा कराकर गुलाब का ताजा फूल भी दिया गया जहाँ लोगों को लड्डू फूलऔर ठंडा पानी भी पिलाया गया 🌹🌹शांति अमन का पैगाम दिया🌹
🌺धार्मिक कार्यक्रम और परचम कुशाई🌺
मुहर्रम चौंक पहुँचने के बाद कार्यक्रम की समापन कीय गया फिर तिलावत-ए-कुरआन शरीफ की गई,कुरआन के हवाले से लोगों को समझाइश भी दी गई , जिसे मौलाना खुर्शीद साहब,मौलाना मोहम्मद रजा मखदूमी , सायरे इस्लाम अरशद साहब बनारसी ,, मौलाना मुख्तार साहब ,मौलाना नजीबुल्लाह साहब,हाफिज व कारी अब्दुल मोबिन,, के द्वारा पेश किया सभी आलिमों ने हज़रत मोहम्मद साहब की इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि –
“मुसलमानों को चाहिए कि वे पैग़म्बर-ए-इस्लाम के बताए मार्ग पर चलें, अच्छे काम करें और बुराइयों से दूर रहें।”

इसके बाद परचम कुशाई की गई और देश-प्रदेश की खुशहाली, भाईचारे और अमन-चैन के लिए सामूहिक दुआ की गई।
इस अवसर जिला सहकारी बैंक के प्रांगण में छोटा सा स्वागत कार्यक्रम रखा गया था जहां शहर की कई नामचीन हस्तियाँ और धार्मिक-समाजिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा ,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत, नगर पंचायत कुसमी से भदौरिया साहब ,,महुआडांड़ सदर इमरान अंसारी, थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह,सहायक उप निरीक्षक रमेश तिवारी ,सदर रजाए मुस्तफा यूसुफ अंसारी, करकली सदर इम्तियाज अंसारी , अमटाही सदर सज्जाद खान,,सरईडीह सदर बारीक अंसारी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
💐🪻🌹शांति और भाईचारे का संदेश🌹🪻💐
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस्लाम का असली संदेश मानवता, शांति और भाईचारे का है। उन्होंने समाज से अपील की कि लोग नफरत से दूर रहकर आपसी मोहब्बत और एकता को मजबूत करें।