संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत तिल्दा में 15 वें वित्त की राशि के आंबटन पर विरोध।
क्षेत्र के विकास कार्य ठप, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया
तिल्दा-नेवरा (खोज खबर छत्तीसगढ़)।
भारत सरकार द्वारा पंचायतों के विकास हेतु 15वें वित्त आयोग (जनपद स्तर) वर्ष 2025-26 की राशि को लेकर जनपद पंचायत तिल्दा-नेवरा में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
जनपद सदस्यों का आरोप है की जनपद अध्यक्ष और जनपद सीईओ मनमाने ढंग से कुछ क्षेत्रों में विभाजित कर है इस मुद्दे पर 08 सितंबर 2025 से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरुआत की गई है।
सदस्यों का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने कई बार लिखित आवेदन कलेक्टर , राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा , जिला रायपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर को सौंपा, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब मजबूर होकर उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है।
सदस्यों ने दी चेतावनी
जनपद सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि यदि इस राशि का सभी क्षेत्रों में समान वितरण नहीं हुआ तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की इस राशि को सभी क्षेत्रों में नहीं देना सीधे-सीधे जनहित के खिलाफ है।
👉 चांदनी यदु (क्षेत्र क्र. 1) ने कहा — “तिल्दा जनपद पंचायत में इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के जनपद सदस्य एक साथ सड़क पर उतरे हैं। जब तक राशि सभी क्षेत्रों को आवंटित नहीं होगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।”
धरना में शामिल जनपद सदस्य
चांदनी यदु — क्षेत्र क्रमांक 1
भारती निर्मलकर — क्षेत्र क्रमांक 7
शिवशंकर वर्मा — क्षेत्र क्रमांक 25
ललनी ध्रुव — क्षेत्र क्रमांक 12
कलयनी सिरमौर — क्षेत्र क्रमांक 6
तुकाराम जोगी — क्षेत्र क्रमांक 13
प्रकाश सागरवंशी — क्षेत्र क्रमांक 14
गंगा वर्मा — क्षेत्र क्रमांक 23
प्रमुख बिंदु
तिल्दा-नेवरा जनपद पंचायत की 1.55 करोड़ की राशि का दुरूपयोग
सदस्यों ने कई बार दिए आवेदन, कार्यवाही नहीं हुई
08 सितम्बर से शुरू हुआ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी