
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,9111740798
बलरामपुर,,जनपद कुसमी की चुनचुना और पचपेड़ी पारा में स्वास्थ्य शिविर का रहा सफल आयोजन।

टीकाकरण से लेकर स्वास्थ्य जांच तक ग्रामीणों को मिला संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ
बलरामपुर, 30 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नयन तारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने विभिन्न कार्यक्रमो का क्रियान्वयन कर रही है। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग के ग्राम चुनचुना जो कि स्वास्थ्य केन्द्र से 25 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है, माओवादी प्रभावित ग्राम रहा है। जहां ग्राम चुनचुना एवं पचपेड़ी पारा में आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौसमी बिमारी सर्दी खांसी रक्त चाप, डायबिटिज, पेट दर्द, के कुल 60 मरीजों को जांच उपरान्त निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। इसके साथ ही तीन गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन कर टीका लगाया गया एवं 15 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सबाग एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र इदरीपाठ के अधिकारी-कर्मचारी एवं मितानिन का सहयोग रहा।