
अंबिकापुर,, ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रजा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा विशाल मेगा मेडिकल कैंप का किया आयोजन..

Sampadek jasim khan samwad chhatigarhh news kusmi balrampur
अंबिकापुर/ समाज सेवी संस्था रजा यूनिटी फाउंडेशन अंबिकापुर के द्वारा सात सितंबर को विशाल निशुल्क मेगा मेडिकल व परामर्श कैंप का आयोजन इंद्रवाटिका सभा गृह में किया गया।इस कैंप में रायपुर बिलासपुर तथा सरगुजा जिले के लोकप्रिय व प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लिया। सुबह 10 बजे से देर शाम तक करीब 1500 महिला पुरुषों ने अपना इलाज करवाया।
पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500 साल जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग तथा कुछ चिकित्सको के सहयोग से मरीजों को मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराई गई। समाज के सभी धर्म जाति तथा वर्ग के मरीजों ने अपना चेकअप करवा कर मुफ्त में दवाई प्राप्त की। ज्यादातर लोग सरगुजा जिले के आसपास के गांव के थे कुछ लोग दूसरे प्रदेश से भी आए हुए थे ।
इस मेडिकल कैंप में अलग-अलग बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध थे। शिविर में निशुल्क पंजीयन, निशुल्क पैथोलॉजी जांच, तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.फैजुल फिरदौसी, डॉ. शहगील, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. कंचन मांझी, डॉ हरप्रीत सिंह टुटेजा, डॉ. आशीष सोनी, डॉ. रजत टोप्पो,डॉ. महेंद्र प्रसाद सामल, डॉ. आकाश गर्ग, डॉ मनीष चौरसिया, डॉ.आफरीन,डॉ. विनय कुमार, डॉ. अमीन, डॉ. शील नेताम, डॉ. हबीब खान डॉ. सहबूब आलम, डॉ. आबिद अली, डॉ नोशीन रिजा, डॉ. जेबा परवीन डॉ. रितेश गुप्ता, डॉ. मालती नाग आदि से बीमार लोगो ने हृदय रोग,किडनी रोग,हार्मोन रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग,सिकल सेल,स्त्री रोग, न्यूरो एवं नस रोग, नाक कान,गला व शिशु रोग आदि का उपचार कराया। आयुर्वेदिक, यूनानी पैथी,फिजियोथैरेपी, आदि के विशेषज्ञ ने भी काफ़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित सरगुजा के सी.एच.एम.ओ. डॉक्टर रेलवानी,श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, कांग्रेस के नेता इरफ़ान सिद्दीकी और दानिश रफीक,अशफाक अली,पार्षद हाजी अख्तर फिरदौसी व पार्षद बाबर इदरीशी ने डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रजा यूनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष शादाब आलम रिज़वी ने बताया कि कैंप में बाहर से आने वाले मरीजों के लिए निशुल्क खाने-पीने और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी । सर्वाधिक आंखों के मरीज थे जिन्होंने अपनी जांच करवा ली हैं उन्हें जल्द ही चश्मा भेज दिया जायेगा।
शिविर के सफल संचालन में संस्था के कार्यकर्त्ताओ ने रात दिन कठोर मेहनत की जिनकी सराहना व प्रशंसा के बिना शिविर की कल्पना भी नहीं की सकती। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंद्र सिंह टुटेजा,तूफान अली,तवरेज अजीजी,फैज़ान अहमद, नियाजुद्दीन खान,गुलाब खान, रजाउल मुस्तफा,शहजाद अली शेख,जमाल खान,गुलाम मुस्तफा,ताहिर अंसारी, शेख नूर,शहज़ेब अंसारी,इरशाद खान, फैयाज रंगरेज,हसन खान गुड्डू, मोहम्मद असलम, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
🌹शादाब आलम रिज़वी🌹
अध्यक्ष रजा यूनिटी फाउंडेशन, अंबिकापुर.