संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

बलरामपुर,,कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक हुई संपन्न।

बलरामपुर, 15 सितम्बर 2025/ कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के सदस्यों को अवगत कराया गया कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का गहन पुनरीक्षण किया जाना संभावित है। जिसके लिए जिले की विधानसभा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी तथा 06-प्रतापपुर आंशिक के समस्त मतदान केन्द्रों में कार्यवाही तहसील स्तर पर प्रारंभ कर दी गयी है।
बैठक में उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची को आधार मानते हुए वर्ष 2025 की मतदाता सूची से बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बीएलओ सुपरवाईजर की निगरानी में मिलान किया जाएगा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची के अनुसार जिले के कुल 470 मतदान केन्द्रों में 3,49,200 मतदाता पंजीकृत थे तथा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी 2025 के अनुसार 683 मतदान केन्द्रों में 5,71,240 मतदाता पंजीकृत थे। वर्तमान स्थिति में जिले में कुल 5,74,065 मतदाता पंजीकृत हैं। मिलान उपरांत कैटेगरी ‘‘ए’’ एवं केटेगरी ‘‘बी‘‘ में मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी। ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची दोनों में है उनका नाम कैटेगरी ‘‘ए‘‘ में तथा ऐसे मतदाता जिनका नाम 2025 की मतदाता सूची में है किन्तु 2003 की मतदाता सूची में नही है पर उनके परिवार के सदस्यों माता अथवा पिता का नाम 2003 की मतदाता सूची में है तो वह कैटेगरी ‘‘बी’’ में आयेंगे। उक्त कार्य की समय-सीमा 20 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने कहा कि आप सभी अपने विधानसभा स्तर पर प्रतिनिधियों तथा बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से उक्त कार्य का अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त राजनैतिक दलों को प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने हेतु पत्र जारी किया गया था। किन्तु वर्तमान तक किसी भी दल द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस हेतु 16 जून 2025 तक का समय निर्धारित किया गया था। अतएव अधिक विलम्ब न करते हुए आगामी 3 दिवस में बीएलए की सूची इस कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव जेम्स कुजूर व विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।