
कुसमी,,भारतीय जनता पार्टी मंडल कुसमी में आज दिनांक 23/5/2025दिन शुक्रवार समय 12 बजे उरांव समाज भवन में बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें प्रभारी जिले से नियुक्त माननीय श्री प्रवीण अग्रवाल जी उपस्थित रहे ।

श्रींमती हीरामुनी निकुंज जी जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती भगत जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक सोनी जी पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री हुमंत सिंह महाराज जी मंडल अध्यक्ष श्रीमती शशि टोप्पो जी उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता जी माधुरी लकड़ा जी महामंत्री कृष्ण मुरारी सोनी जी बालेश्वर नायक जी मंत्री सीजे प्रजापति जीसभी सदस्य और हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बीडीसी नगर पंचायत के पार्षद गण सरपंच शक्ति केंद्र प्रभारी बुथ अध्यक्ष पंच जी एवं मंडल के समस्त कार्यकर्ता एक राष्ट्रीय एक चुनाव के कार्यक्रम में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अहिल्या बाईं होलकर के 300 वी जयंती के उपलक्ष्य एवं हनुमान मंदिर के पास साफ सफाई का कार्यक्रम किया गया था।

भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सफाई अभियान में शामिल रहे।
Pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,9111740798