Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798

बलरामपुर,, संयुक्त जिला कार्यालय भवन में समय-सीमा की बैठक हुई संपन्न
15 से 30 जून तक धरती आबा अभियान अंतर्गत लगाये जायेंगे शिविर
हर पात्र हितग्राही को मिले शासन की योजनाओं का लाभ:-जिला पंचायत सीईओ

बलरामपुर 10 जून 2025/ जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, जन शिकायत एवं जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई।

सीईओ श्रीमती तोमर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, लंबित राजस्व प्रकरणों और पीजी पोर्टल, जन शिकायत की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के अद्यतन कार्य की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत किये जा रहे सर्वेक्षण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए बताया कि 15 से 30 जून 2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लगभग 17 प्रकार की योजनाओं से वंचित एवं पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण कार्य का संपादन बेहतर तरीके से करें ताकि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविरों का आयोजन कर वंचित पात्र हितग्राहियों को केंद्र व राज्य योजनाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पेंशन योजनाएं, बीमा, पीएम किसान, जनधन खाता, पीएम मातृत्व योजना से लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से लेते हुए धरती आबा उत्कर्ष अभियान को सफल बनाए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री स्कूल जतन योजना, पीएम जनमन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जनपद सीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।