
Sampadak jasim khan samwad chatisgarhh kusmi balrampur
दिनांक: 8 जुलाई 2025
स्थान: जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़
खैरागढ़ रजा यूनिटी फाउंडेशन कि टिम ने उदयपुर फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री और मस्जिदों को टारगेट करने के खिलाफ राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़: रजा यूनिटी फाउंडेशन, जिला खैरागढ़ के सदस्यों ने आज दिनांक 8 जुलाई 2025 को जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत के माननीय राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में आगामी 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म “उदयपुर” में शामिल आपत्तिजनक सामग्री और मस्जिदों को टारगेट करने वाली सामग्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है।
रजा यूनिटी फाउंडेशन ने अपने ज्ञापन में कहा कि फिल्म “उदयपुर” में ऐसी सामग्री शामिल है जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है, संवेदनशील मुद्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करती है, और विशेष रूप से मस्जिदों को टारगेट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करती है। फाउंडेशन ने इस फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है, ताकि सामाजिक एकता, धार्मिक सद्भाव और शांति बनी रहे।
संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग प्रस्तुत की और इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपील की। रजा यूनिटी फाउंडेशन ने केंद्र सरकार और संबंधित अधिकारियों से इस मामले में गंभीरता से विचार करने और उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है।
रजा यूनिटी फाउंडेशन, जिला खैरागढ़, छत्तीसगढ़