
अम्बिकापुर 17 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु राज्य शासन द्वारा “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान“ का संचालन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 10 मार्च 2024 को किया गया है। इस अभियान के प्रभावी कियान्वयन तथा तय किये गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य की क्रियान्वयन रणनीति तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्ययोजना बनाई गई है। जिसके परिपालन में आज 17 जनवरी 2025 को “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़“ अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष अम्बिकापुर में किया गया।

संभाग स्तरीय कार्यशाला में राज्य स्तर से नामांकित रिसोर्स पर्सन द्वारा बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

उक्त कार्यशाला में सरगुजा संभाग के समस्त जिले सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी/बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, पंचायत तथा ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, गृह विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा संगठन, आजीविका मिशन-बिहान के जिला प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
Sampadak jasim khan kusmi balrampur contect,,9111740798