संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
आयोजन की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

बलरामपुर, 27 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ शासन योजना आर्थिक एंव सांस्कृतिक विभाग के निर्देशानुसार आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले जिलो में केन्द्रीय नीति आयोग के द्वारा 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 के मध्य जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान समारोह आयोजन के निर्देश के परिपालन में जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 29 जुलाई को ऑडिटोरियम भवन के पास सप्ताहिक बाजार परिसर में प्रातः 10 बजे से आयोजन किया जाएगा।

जिसकी तैयारियां जोरो पर है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर सप्ताहिक बाजार पहुंची। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तोमर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मंच की व्यवस्था, बैठक सुविधा, पेयजल, पार्किंग, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस.लाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री आनंन्द राम नेताम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि आकांक्षी विकासखण्ड अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का विकासखण्ड शंकरगढ़ शामिल है। जहां समावेशी विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, अधोसंरचना सहित विभिन्न स्तर पर सुधार हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है। नीति आयोग एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित सूचकांकों पर जिले ने बीते वर्षों में कई उपलब्धियां अर्जित की है। इन्ही प्रयासों को चिन्हांकित कर सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हॉट का आयोजन किया जा रहा है। जिससे स्थानीय स्तर पर बेहतर कार्यों को प्रोत्साहन मिल सके।
सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही आकांक्षा हॉट में सर्वश्रेष्ठ स्टॉल, उत्पाद तथा बिक्री करने वाले स्व-सहायता समूहों को भी सम्मानित किया जाएगा।
*स्थानीय उत्पादों को आकांक्षा हॉट के माध्यम से मिलेगा बाजार*
आकांक्षा हॉट का आयोजन 27 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के विभिन्न स्व-सहायता समूहो के द्वारा स्थानीय स्तर के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। शंकरगढ़ के अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के द्वारा चांगरो जीरा राईस, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह के द्वारा चिप्स, सामरी के महामाया स्व-सहायता समूह के द्वारा रागी का लड्डू, कुसमी के भारत स्वा-सहायता समूह रागी का आटा, महामाया अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह के द्वारा मसाले, शांति एवं गुरू कृपा स्व-सहायता समूह के द्वारा वस्त्र की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा विभिन्न औषधियां का प्रदर्शन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी।