संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर,,9111740798

बलरामपुर जिले में भारी बारिश होने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त,लोग हुए काफी परेशान।

कल दिन से ही हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कुसमी क्षेत्र में कई नाला ,एवं नदिया उफान पर है , कुसमी से जशपुर मुख्य मार्ग में गलफुल्ला नदी में पुल के ऊपर 10 से 15 फिट पानी पुलिया से ऊपर बह रही है , जिससे कुसमी से जशपुर मुख्य मार्ग में सभी वाहन सहित व्यक्तियों का आवागमन बंद है । उम्मीद है कि अगर वर्तमान समय में बारिश नहीं हुई तो 12 बजे दिन तक पुलिया से नीचे पानी उतर पाएगा।
कुसमी नगर पंचायत में वार्ड 11 में आज रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से वहां पर निवासरत वार्ड वाशियो के घर में पानी घुस जाने पर वार्ड वाशियो को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है ।
इस वार्ड में शासन के कई छात्रावास संचालित होने के साथ साथ छात्रावास आश्रम भी स्थित है ।

यहां पर पानी निकासी हेतु किसी भी प्रकार की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है जिससे हर वर्ष बर्षात के मौसम में वार्ड वाशियो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पानी घर के अंदर घुसने से लोगों का काफी सामान भी बर्बाद हो जाता है