
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/
कुसमी,,रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर राखी की दुकानें सजने लगीं आज से ही,राखी की खरीददारी चालू दुकानों में लगने लगी भींड़।

संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ कुसमी,/ रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही कुसमी के बाजारों में राखी की दुकानें सजने लगी हैं। इन दुकानों पर विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं, जिनमें से बहनें अपने भाइयों के लिए सबसे अच्छी राखी और मिठाइयां आज से हीं खरीदना चालू कर दिया।

आज से ही राखी की दुकानों पर उमड़ रही है भीड़
कुसमी के बाजारों में राखी की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। भाई और बहन की पवित्र रिश्ता का बंधन का है ये त्यौहार रक्षा बंधन।
अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने के लिए बाजारों में आ रही हैं और दुकानदारों को अच्छी बिक्री हो रही है।
दुकानदारों ने की फुल तैयारीऔर लाया विभिन्न प्रकार।की राखियां।
दुकानदारों ने राखी की दुकानें सजाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने विभिन्न प्रकार की राखियां उपलब्ध कराई हैं, जिनमें से बहनें अपने भाइयों के लिए सबसे अच्छी राखी चुन सकती हैं भाई-बहन के प्यार का प्रतीक
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआ भी करतीं हैं।