संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर,,9111740798/

बलरामपुर,,थाना सामरीपाठ पुलिस ने सामरी क्षेत्र के ग्रामीणों से 37 नग देशी भरमार बंदूक किया बरामद

“बलरामपुर पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता”
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री दीपक झॉ (भा.पु.से) एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में अभियान चलाकर सामरीपाठ पुलिस द्वारा की गई 37 नग भरमार बंदूक की जप्ती की कार्यवाही
थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भीतर चरहू, ग्राम भुताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों से अवैध रूप से घर में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में देशी भरमार बंदूक किया गया बरामद
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुनचुना, ग्राम चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग एवं अन्य जो पूर्व में नक्सल प्रभावित ग्राम थे, जो अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं। इन ग्रामों में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा है तथा शासन की मुख्य धारा जोड़ा जा रहा है। जिसके परिणाम फलस्वरूप इन ग्रामों के ग्रामीण पुलिस एवं प्रशासन से जुड़कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहें हैं तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधिओं की सूचना मिलने पर जानकारी पुलिस के साथ साझा करते हैं।
इसी तारतम्य में दिनांक 22/07/2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चुनचुना, पुन्दाग एवं भूताही के ग्रामीणों द्वारा बड़ी संख्या में अवैध रूप से देशी भरमार बंदूक कई वर्षों से अपने कब्जे में छिपाकर रखे हैं। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के द्वारा मुखबिर की सूचना से पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीकी हेतु थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी सामरीपाठ निरीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा हमराह स्टाफ के साथ खाना होकर कैम्प पुन्दाग पहुंचकर, पुन्दाग में कैम्प कर लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा था, उसी दौरान स्वयं के मुखबिरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि ग्राम चुनचुना के पीपरढाबा, चरहू, भीतर चरहू, खास चुनचुना एवं ग्राम पुन्दाग के भूताही, कोटवारी पारा, खास पुन्दाग के ग्रामीण काफी संख्या में देशी भरमार बंदूक रखने की पुख्ता जानकारी मिलने पर तत्संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर को पुनः अवगत कराया गया। मामले की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु और पुलिस बल की आवश्यक्ता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर

अन्य विवेचनाधिकारी/पुलिस बल जिसमें थाना प्रभारी कोरंधा उप निरीक्षक विरासत कुजुर, सउनि दशरथ कुजुर, सउनि सुरेश राम, प्र. आर. 21 निर्मल एक्का एवं थाना सामरीपाठ से सउनि सहदेव राम भगत, प्र. आर. 268 कलेश पैकरा, प्र. आर. 276 जयदीप सिंह आर. 1139 तथा कैम्प पुन्दाग से प्र. आर. 594 अमर लकड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु कैम्प पुन्दाग भेजा गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शनएवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सामरीपाठ के द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं विधिक कार्यवाही हेतु पृथक-पृथक पुलिस टीम बनाकर ब्रीफिंग करते हुए सूचना तस्दीकी एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीमों को खाना किया गया। पुलिस टीम की तस्दीकी एवं कार्यवाही उपरांत ग्रामा से निम्नानुसार देशी भरमार बंदूक बरामद किया गया है :-
1. ग्राम चुनचुना से 14,
4. पीपरढाबा से 03,
2. चरहू से 08,
5. भीतर चरहू से 02,
3. भूताही से 08,
6. पुन्दाग से 02
कुल 37 देशी भरमार बंदूक
इस प्रकार ग्रामीणों से कुल 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। पूछताछ पर सभी आरोपियों द्वारा खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु भरमार बंदूक रखना बताया गया है। भरमार बंदूक कहां से लाई गई इस संदर्भ में विवेचना जारी है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विरासत कुजुर, स.उ.नि. सहदेव राम भगत, सुरेश राम, दशरथ कुजुर, प्र. आर. कलेश पैकरा, जयदीप सिंह, निर्मल एक्का, अमर लकड़ा, अजमेरू हसन, आर. आदित्य कुजुर, आर. अजय कुमार, शंकर सोनी, मोती राम राजवाड़े डीएसएफ धर्मेन्द्र सोनी का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपियों का नाम एवं ग्राम जिनके पास से कुल 37 देशी भरमार बंदूक बरामद किया गया है
ग्राम चुनचुना, थाना सामरीपाठ
01. जिब्राईल अंसारी पिता काशीम अंसारी उम्र 45 वर्ष
02. सददाम अंसारी पिता काशीम अंसारी उम्र 35 वर्ष
03.
इसराफिल अंसारी पिता कासीम अंसारी उम्र 36 वर्ष
04. गणेश नगेसिया पिता बंधन नगेसिया उम्र 52 वर्ष
05. शेरू नगेसिया पिता गणेश नगेसिया उम्र 35 वर्ष
07. 06. कमलेश नगेसिया पिता कृष्णा नगेसिया उम्र 28 वर्ष
सुमित नगेसिया पिता सुरजदेव नगेसिया उम्र 39 वर्ष
08. जोखन नगेसिया पिता रंमकू नगेसिया उम्र 55 वर्ष
09. मंगरू नगेसिया पिता बेचू नगेसिया उम्र 40 वर्ष 10.
हमजद अंसारी पिता ईमामूददीन अंसारी उम्र 45 वर्ष
11. गुलाम सादिक उर्फ जोगन अंसारी पिता आसिम अंसारी उम्र 28 वर्ष
12.
इसराईल अंसारी पिता काशीम अंसारी उम्र 38 वर्ष
13. मिश्रा नगेसिया पिता शंभू नगेसिया उम्र 30 वर्ष
14. शनिचरा नगेसिया पिता रतू नगेसिया उम्र 40 वर्ष
ग्राम भीतर चरहू, थाना सामरीपाठ
15. पूरन नगेसिया पिता रामपिलुत नगेसिया उम्र 38 वर्ष
16. मुखलाल कोरवा पिता चेरंगो कोरवा उम्र 30 वर्ष
ग्राम चरहू, थाना सामरीपाठ
17. मुस्लिम अंसारी पिता रहमान अंसारी उम्र 33 वर्ष
18. नेजामुददीन अंसारी पिता अमीर मिया उम्र 63 वर्ष
19. सईब अंसारी पिता अमीर अंसारी उम्र 44 वर्ष अंसारी
20. कमील अंसारी पिता रहमान अंसारी उम्र 35 वर्ष
21. असीद अंसारी पिता नसीरुददीन उम्र 32 वर्ष
22. सहादत अंसारी पिता कुरबान अंसारी उम्र 32 वर्ष
23. तबारक अंसारी पिता स्व. इमाम अली उम्र 60 वर्ष
भोला कोरवा पिता स्व. अघनू कोरखा उम्र 45 वर्ष 24.
पीपरढाबा, थाना सामरीपाठ
25. विनोद नगेसिया पिता स्व. मंगरू नगेसिया उम्र 35 वर्ष
राजेन्द्र नगेसिया पिता गोमा नगेसिया उम्र 35 वर्ष 26.
27. शत्रु नगेसिया पिता स्व. रामनाथ नगेसिया उम्र 31 वर्ष
ग्राम भूताही, थाना सामरीपाठ
28. करीवा कोरवा पिता नटई कोरवा उम्र 45 वर्ष
बीरू कोरखा पिता स्व. हालखोरी कोरवा उम्र 44 वर्ष 29.
टीमन कोरखा पिता स्व. ठेंगवा कोरवा उम्र 50 वर्ष 30.
31. लोकवा कोरखा पिता स्व. सावना कोरखा उम्र 45 वर्ष
32. प्रदीप कोरवा पिता स्व. रामदेव कोरवा उम्र 35 वर्ष
33. शंभू कोरवा पिता स्व. दसाई कोरवा उम्र 60 वर्ष
उदयशंकर पिता धनसू कोरवा उम्र 50 वर्ष 34.
35. सीमन कोरखा पिता ठेंगवा कोरवा उम्र 46 वर्ष
ग्राम पुन्दाग, थाना सामरीपाठ
36. दिनेश कोरवा पिता गोगमा कोरवा उम्र 30 वर्ष
37. गणेश सिंह पिता चन्द्रीका सिंह उम्र 47 वर्ष