
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी/
बलरामपुर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चौकी वाइफनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीब 30 लाख से अधिक का मादक पदार्थ गांजा किया गया बरामद,
अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही महिन्द्रा बस से झोले व बैग में छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे करीब 92 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा किया गया जप्त
चौकी वाइफनगर पुलिस द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 04 अन्तर्राज्जीय तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, चारों आरोपी उड़ीसा राज्य के है रहने वाले
चौकी वाड्रफनगर, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) अपराध क्र.00/2025, धारा 20 (B) (ii) (C) एन.डी.पी.एस. एक्ट
गिरफ्तार आरोपी
1. राज मुण्डा पिता रवि मुण्डा जाति मुण्डा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम वार्ड नंबर 17 महेशडीह थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा
2. सोनू बरूवा पिता मदन बरूवा जाति उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 टेंगीबाड़ी मेशहडीह टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा
3. विक्रम भेंगरा पिता लिनियुस भेंगरा जाति मुण्डा उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 लूराडीपा थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरगढ़ उडीसा
4. विजय सेर्देरिया पिता संजय सेर्देरिया जाति घासी उम्र 23 वर्ष निवासी परगति नवापड़ा थाना टाऊन सुन्दरगढ़ जिला सुन्दरढ़ उडीसा
-: विवरण :-
पुलिस महानिरीक्षक महोदय, सरगुजा श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्रीमान वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर श्री रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया में पुलिस के द्वारा लगातार पेट्रोलिग एवं एम.सी.पी. की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने तथा परिवहन में सम्मिलित आरोपियों के विरूध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 20.07.2025 को देर रात्रि जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि गांजा तस्करों के द्वारा अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही महिन्द्रा बस क्रमांक यूपी 17 एटी 3835 में 04 लोग सीट नंबर 7, 8 एवं एल-4 यूएस-3 में बैठ कर अपने बैग झोला में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर बेंचने हेतु बनारस उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं। सूचना के संबंध में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सूचना के आधार पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक जितेन्द सोनी के नेतृत्व में स.उ.नि. पुष्पराज सिंह के हमराह स्टाफ के साथ महिन्द्रा बस क्रमांक यूपी 17 एटी 3835 को घेराबंदी कर बस को पुलिस चौकी वाड्रफनगर के सामने रूकवा कर बस वाहन की विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी लेने पर मुखबिर की सूचना अनुसार चारो आरोपियों से कुल 92 कि.ग्रा. एक-एक किलो पैकेट वाला बरामद किया गया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 92 कि.ग्रा. जप्त किया गया है। जप्त मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत करीब 30 लाख के करीब है। अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चारों आरोपियों के विरूद्ध चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 20 (B) (ii) (C) एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।