Pardhan sammpadek Jasim khan samwad chhatigarhh/

चलगली,,सूने घर में घुसकर घर में रखे सामान की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे, चोरी किया गया पूरा सामान भी किया गया बरामद
थाना चलगली, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 303(2) बीएनएसएस -: गिरफ्तार आरोपी :-
आलोक पटेल पिता विशेष पटेल, उम्र 25 साल, साकिन इंजानी, थाना चलगली, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बिहारी लाल पटेल पिता स्व मूनदेव पटेल, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम इंजानी, थाना चलगली, जिला बलरामपुर द्वारा थाना चलगली उपस्थित आकर इस अशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह घर में ताला बंद कर अपने बेटी दमाद के घर गया हुआ था घर में अन्य कोई व्यक्ति नहीं था, रात में प्रार्थी के बगल घर का पड़ोसी प्रार्थी को फोन कर बताया कि आपके घर के सामान को कोई व्यक्ति चोरी करके ले गया है, जब प्रार्थी सुबह घर आकर देखा तो पाया कि, उसके घर से दो दरवाजा, 3 बोरी यूरिया खाद, 1 गैलन सरसो का तेल, 1 बोरा खड़ा धनिया कुल जुमला रकम 35000/रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी द्वारा तत्संबंध में थाना चलगली में सूचना देने पर थाना चलगली में अपराध क्रमांक 69/2025 धारा 303 (2) बीएनएसएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। उसी दौरान संदेही आलोक पटेल को पुलिस हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आलोक पटेल के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ पूरा सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी आलोक पटेल पिता विशेष पटेल, उम्र 25 साल, साकिन इंजानी, थाना चलगली चोरी करने का आदतन आरोपी है, पुर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है।