संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

अपराध क्रमांक 30/25 धारा 127(2), 351(2),64(2)(m) BNS
बाजार से वापस घर लौट रही महिला को डरा धमकाकर अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को रिपोर्ट प्राप्त होने चंद घंटे के भीतर थाना कोरंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
आरोपी अनुज तिग्गा निवासी महुआटोली थाना कोरंधा, जिला बलरामपुर रामानुजगंज
संक्षिप्त विवरण:– मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 06/08/2025 को पीड़ित महिला अपने 02 वर्ष के बच्चे के साथ कोरंधा बाजार आई हुई थी। शाम करीब 07/00 बजे आरोपी अनुज तिग्गा निवासी महुआटोली थाना कोरंधा के द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर सुनसान मकान में ले जा कर बलात्कार किया, बाद में आरोपी ने पीड़िता को रातभर अपने साथ में रखकर पीड़िता के साथ पुनः बलात्कार किया और अगली सुबह पीड़िता को रास्ते में छोड़कर भाग गया।
पीड़िता द्वारा दिनांक 11/08/2025 को घटना की सूचना थाना कोरंधा को देने पर अपराध क्रमांक 30/25 धारा 127(2), 351(2),64(2)(m) BNS पंजीबद्ध कर आरोपी अनुज तिग्गा निवासी महुआटोली थाना कोरंधा, जिला बलरामपुर रामानुजगंज को आज दिनांक 12/08/25 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।