संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर (9111740798)

नगर पंचायत कुसमी में आज हुआ भीम राव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का भूमि पूजन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रहे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज,और विशिष्ट अतिथि में रहे सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

बलरामपुर नगर पंचायत कुसमी की वार्ड क्रमांक 04 की पुष्प वाटिका कैंपस में आज भीम राव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा के हाथों हुआ हुआ भूमि पूजन।

लगभग 74,लाख 74 हजार की लागत से बन रही सर्व समाज मांगलिक भवन चिंतामणि महाराज ने अपनी उद्बोधन में कहा कि कुसमी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का पूरा प्रयास करूंगा आने वाले समय में और भी कुसमी सुंदर नजर आएगा ऐसे भी इस क्षेत्र में हमारा गृह ग्राम है और उनके द्वारा कुसमी नगर पंचायत सी एम ओ को पुष्प वाटिका का और भी सुंदर बनाने को कहा ।हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा हाई टेंशन व्हाइपर लाइट की मांग भी किया गया कुसमी में आने वाला समय में हाई टेंशन व्हाइपर लाइट भी लगेगा सांसद चिंतामणि महाराज ने वृक्षारोपण भी किया।

सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने भी अपनी उद्बोधन में अपना सामरी क्षेत्र को नगर पंचायत कुसमी को आगे बढ़ाने की बात कही स्वच्छता की भी बात कही उनके द्वारा भी पर्यावरण की संतुलन बना रहे जिससे उनके द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

नगर पंचायत कुसमी के सभी पार्षद भी मौजूद रहे सबने बारी बारी से वृक्षारोपण किया।

नगर पंचायत कुसमी की इस कार्यक्रम नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

जिसमें मुख्य रूप से सभी अधिकारी तहसीलदार कुसमी ,नायब तहसीलदार कुसमी , सीएमओ अरविंद कुमार विश्वकर्मा ,और भारतीय जनता पार्टी की सभी कार्यकर्ता नगर पंचायत उपाध्यक्ष आनंद जयसवाल,राकेश भारती , राजेश्वर गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय जयसवाल, पारसनाथ पाल,अरविंद तिवारी मन्नान खान बालेश्वर राम, सीजे प्रजापति, पार्षद हीरामणि बाई, पार्षद अंजू सिन्हा पार्षद वाहिद अली ,सकील अंसारी , पार्षद लरंगशाय, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।