
Sampadek jasim khan samwad chhatigath news kusmi balrampur,,9111740798
बलरामपुर,,कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं
बलरामपुर 15 जुलाई 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात् जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर कलेक्टर श्री कटारा ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।