Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,9111740798

बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने वृक्षारोपण कर दिया अवश्य जिले वासियों को मतदान करने का संदेश।
बलरामपुर कलेक्टर ने कहा हर पेड़ की जड़ की तरह भी प्रत्येक वोट लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक

बलरामपुर 05 जून 2025/* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में लोकतंत्र की नींव मजबूत किए जाने के संदेश को जन-जन तक फैलाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कलेक्टर श्री कटारा ने विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आम का के पौधे का रोपण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय श्री आर.एस. लाल, श्री आर.एन. पाण्डेय ने भी वृक्षारोपण किया।
कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सभी नागरिकों से निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने को कहा। साथ ही जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसके लिए संबंधित बीएलओ अथवा ऑनलाइन मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार एक वृक्ष की मजबूती उसके जड़ पर निर्भर करती है, ठीक उसी प्रकार इस लोकतंत्र की नींव हम सभी मतदाता हैं। इसलिए हम सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के मतदान केन्द्रों के परिसर में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से नव मतदाताओं, जिनका नाम मतदाता सूची में प्रथम बार दर्ज हुआ है एवं 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं से वृक्षारोपण कराया गया और मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।