संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

थाना सामरीपाठ
अप. क्र. 76/2025
जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.)
धारा- छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 4, 6,
10 पशु क्रूरता निवारण अधि. 11 (1) क
पुलिस की बड़ी कार्यवाही गौ तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नाम आरोपीगण
01. मनी घासी पिता जगसाय घासी उम्र 45 वर्ष ग्राम कोदवा थाना कुसमी जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.)
02. फनेश्वर नायक पिता स्व. दिलभर नायक उम्र 32 वर्ष ग्राम चम्पा थाना महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखण्ड)
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र कुमार पिता स्व. रामबहादुर उम्र 36 वर्ष ग्राम जमीरापाठ (डुमरपाठ) थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.09.2025 के रात्रि लगभग 09-10 बजे दो व्यक्ति 06 नग गाय को क्रुरता पूर्वक डंडा से मारते-पीटते हाकते हुये महुंआडाड़ (झारखण्ड) की ओर ले जा रहे थे जिसे मैं डुमरपाठ स्कुल पास जोगीबांध रोड में रोका और उनका नाम पता पूछा तो मनी घासी निवासी ग्राम कोदवा जिला बलरामपुर रा.गंज (छ.ग.) एवं फनेश्वर नायक पिता दिलभर नायक निवासी ग्राम चम्पा थाना महुआडाड़ जिला लातेहार (झारखण्ड) बताये तब मैं गांव के उपसरपंच श्री छोटेलाल गुप्ता, श्री सूरजदेव गुप्ता और धर्मदेव कुमार को बुलाया और हमलोग पूछताछ किये किसका गाय है, और कहां ले जा रहे हो तब मनी घासी बताया सभी गाय मेरा है और मेरा साला फनेश्वर नायक के साथ महुआडाड़ झारखण्ड बुचड़ खाना ले जा रहे है तब हमलोग 06 नग गाय व मनी घासी और फनेश्वर नायक को पकड़कर रखे हैं कि प्रार्थी के लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर रमनलाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन गवाहो से पूछताछ तथा आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने जुर्म स्वीकार एवं अपराध घटित करना भलीभाँति सबूत पाये जाने से दिनांक 09.09.2025 के क्रमशः 17:00 व 17:05 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, प्र. आर. 681 संजय साहू आर. 184 आदित्य कुजुर, एमटीसी 1051 विजय एक्का का सराहनीय योगदान रहा।