
प्रधान संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर ,,9111740798
बलरामपुर,,जिला प्रशासन की सक्रियता से आयुष्मान कार्ड योजना का बेहतर क्रियान्वयन
70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए बनाया जा रहा वय वंदना कार्ड
बलरामपुर, 17 जुलाई 2025/जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं वय वंदना योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य प्रगति पर है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राशन कार्ड डाटा अनुसार जिले में कुल 785767 हितग्राही है। जिनमें से वर्तमान में कुल 718125 हितग्राही का आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य पूर्ण हो चुका है। जो कि 91.39 प्रतिशत है। शेष हितग्राहियों का पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के है उनका वय वंदन कार्ड बनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ए.पी.एल. या बी.पी.एल. राशनकार्ड धारी हो, हितग्राहियों का ई-केवाईसी कराना आवश्यक है।
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत राशनकार्ड डाटा अनुसार जिले में लक्ष्य कुल 20330 हितग्राही का वय वंदना कार्ड पंजीयन कराया जाना है। जिसके लिए कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य मितानिनों के सहयोग से घर-घर जाकर अब तक 11026 पंजीयन किया गया है, शेष छूटे हुए हितग्राहियों का पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वास्थ्य संस्था या व्ही.एल.ई. से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदना कार्ड पंजीयन करवा सकते है।