संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

अपराध क्रमांक 144/25 धारा 316(४),318(३),3(५) bns
आरोपी लेखपाल वीरेंद्र कुमार यादव (वर्तमान लेखापाल जनपद पंचायत रामचंद्रपुर) तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर आरोपी भगवान सिंह जगते
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/07/25 को जनपद पंचायत वार्डफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद निजामुद्दीन चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रतिवेदन प्रस्तुत किए कि जून 2023 से जून 2025 तक जनपद पंचायत वाड्राफनगर में पदस्थ तत्कालीन लेखापाल वीरेंद्र कुमार यादव एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर भगवान सिंह डाटा एंट्री के द्वारा मनरेगा कर्मचारियों के EPF खाते के 1126254 रुपए को भगवान सिंह की पत्नी अंजू सिंह के भारतीय स्टेट बैंक एवं फिनो बैंक स्थित खाते में बेईमानी से छल पूर्वक अंतरित कर कर्मचारियों के हक के पैसे का नुकसान कर धोखाधड़ी करता था अंजू सिंह के उक्त दोनों खातों का संचालन उसका पति आरोपी भगवान सिंह करता था आरोपी वीरेंद्र कुमार यादव के मोबाइल पर मनरेगा कर्मचारियों के EPF की राशि जमा करने हेतु OTP आती थी जिसे वह आरोपी भगवान सिंह के सहयोग से उसकी पत्नी के खाते में मनरेगा कर्मचारियों का पैसा जमा करवाता था
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 144/25 धारा 316(४),318(३),3(५) bns कायम कर विवेचना में लिया गया मामला गबन का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी इसी दौरान आरोपी लेखपाल वीरेंद्र कुमार यादव रामानुजगंज से तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर आरोपी भगवान सिंह को छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश की सीमा फुली डूमर से धर दबोचा गया चौकी लाकर पूछताछ की गई दोनों आरोपियों ने जुर्म करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त ओटीपी आने वाले मोबाइल हैंडसेट फोन एवं धोखाधड़ी का पैसा अंतरित करने वाले खाता के पास बुक को पेश करने पर उसे जप्त किया गया आरोपियों को दिनांक 29/07/25 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया प्रकरण में अन्य तथ्यों पर विवेचना जारी है।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह साइबर आरक्षक आकाश तिवारी आरक्षक देव कुमार आरक्षक रामगोपाल राम बालेश एक्का की सक्रियता रही