
संपादक जसीम खान कुसमी बलरामपुर ( संवादछत्तीसगढ़)९१११७४०७९८
::- नशीला इंजेक्शन के मामले में रामानुजगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही

::- अवैद्य रुप से नशीले इंजेक्शन को बेचने के फिराक मे ग्राहक छूढ़ते 01 आरोपी एवं 01 विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफतार
::- 89 नग इंजेक्शन कीमत करीब 3300 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती करीब 50000 रुपये को किया गया जप्त
::- नाम आरोपीः ऋषिकेश गुप्ता पिता राजू गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 रामानुजगंज थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज श्री वैभव बैंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज श्री बाजीलाल सिंह के द्वारा बलरामपुर जिले मे समस्त तरह के अपराधों में लगाम लगाने एवं नशे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु काइम मीटिंग मे समीक्षा कर बिन्दुवार दिशा निर्देश दिये गये थे। निर्देशों का अक्षरशः पालन रामानुजगंज पुलिस के द्वारा किया जा रहा था। आज दिनांक को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसायकल में सवार नशे में उपयोग करने के लिये भारी मात्रा मे मादक नशीला इंजेक्शन अवैध रुप से रामाजुजगंज एवं आसपास के इलाकों मे खपाने के लिये झारखण्ड से छत्तीसगढ़ की ओर लेकर आ रहे हैं जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर नाके पर घेराबंदी की गई घेराबंदी के दौरान आरोपी मोटरसायकल को छोड़कर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ पर अपने पास से 89 नग नशीला प्रतिबंधित इंजेक्शन कीमती लगभग 3300 रुपये को जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कीमती करीब 50000 रुपये को जप्त किया गया है विस्तृत पूछताछ किया गया। पूछताछ पश्चात आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने एवं आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिला कराया गया है।
उपरोक्त सफल कार्यवाही में थाना रामानुजगंज से थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार साहू, उप निरीक्षक कृपादान लकड़ा, सउनि शिवशरण पैकरा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, आरक्षक निकेश कुमार, संदीप जगत का महत्तपूर्ण योगदान रहा।