Sampadek jasim khan samwad chhatigath news kusmi balrampur/9111740798

बिलासपुर,,शेखू खान को रजा यूनिटी फाउंडेशन जिला बिलासपुर प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया

रजा यूनिटी फाउंडेशन ने जनाब शेखू खान साहब को जिला बिलासपुर का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी सामाजिक सक्रियता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई। शेखू खान संगठन के सामाजिक, शैक्षिक और मानवीय कार्यों को और मजबूत करेंगे।
नियुक्ति पर शेखू खान ने सरपरस्त सैयद जाहिर आगा साहब और अध्यक्ष वसीम अंसारी साहब का तहेदिल से शुक्रिया (तशक्कुर) व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं तहेदिल से शुक्रगुजार हूं। मैं हुजूर की नामुस पर परचम लहराने और राहे हक के लिए मुस्लिम समाज में नया दिशा प्रदान करने के लिए पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करूंगा।”
रजा यूनिटी फाउंडेशन कि तरफ़ से शेखू खान को बहुत-बहुत मुबारकबाद
संपर्क: रजा यूनिटी फाउंडेशन, जिला बिलासपुर