
कुसमी ब्लाक में छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के ब्लॉक कार्यकारणी का हुआ गठन…

यूसुफ खान को जिला अध्यक्ष और जसीम खान को छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया।

बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में, छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के,प्रदेश कार्यकारी सदस्य आफताब आलम के निर्देश पर, जिला अध्यक्ष यूसुफ खान,महासचिव इरशाद आलम,कोषाध्यक्ष फिरदौस आलम के उपस्थिति में, कुसमी फारेस्ट रेस्ट हाउस में बैठक रक्खा गया था,बैठक में ब्लाक कार्यकारणी का गठन किया गया,जिसमें कुसमी विकासखंड के छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के सदस्य एव जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कुसमी ब्लाक के,ब्लॉक अध्यक्ष एव अन्य पदाधिकारियों का गठन उपस्थित सदस्यों के,सर्वसहमति से किया गया,जिसमें ब्लाक अध्यक्ष पद पर खबर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के जिला ब्यूरो चीफ, जसीम खान, कार्यकारणी ब्लाक अध्यक्ष सैफ अली,ब्लाक सचिव,दयाशंकर यादव,ब्लाक उपाध्यक्ष सुहैल आलम,एम०डी० खालिद,ब्लाक कोषाध्यक्ष प्रीतेश गुप्ता,सहसचिव सुनील चेरवा,को बनाया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के ब्लॉक कार्यकारणी गठन अवसर नए सदस्य के रूप में परवेज आलम,सद्दाम खान ने भी सदस्यता ग्रहण किया है।
ब्लाक अध्यक्ष पद की जवाबदारी मिलने पर ब्लाक अध्यक्ष जसीम खान ने कहा कि,संगठन ने मुझ पर भरोसा जताते हुए,ब्लाक अध्यक्ष पद की जवाबदारी सौंपी है, मैं विश्वास दिलाता हु कि, मैं संगठन के रीति और नीति, उद्देश्य के तहत, काम करते हुए,संगठन को आगे बढ़ाऊंगा और पत्रकार हित में काम करूंगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यूसुफ खान,महासचिव इरशाद आलम,कोषाध्यक्ष फिरदौस आलम,जिला उपाध्यक्ष,चंद्रदीप यादव,दया शंकर यादव,प्रीतेश गुप्ता,सैफ अली,सहित दर्जनों छत्तीसगढ़ सदभाव पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद थे।
Pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur mo,9111740798