
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़/
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाडरफनगर की अध्यक्षता में जिला बलरामपुर से लगे सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ वाड्रफनगर रेस्ट हाउस में किया गया बार्डर मीटिंग का आयोजन

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के आदेशानुसार आज दिनांक 21 जुलाई, 2025 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाडरफनगर श्री रामअवतार ध्रुव की अध्यक्षता में बलरामपुर जिले से लगे सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड के पुलिस अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग का आयोजन रेस्ट हाउस वाड्रफनगर में किया किया गया। मीटिंग में दीगर राज्य के पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक श्री नीरज चौहान, चौकी प्रभारी डोभा, थाना बेढ़न मध्य प्रदेश, निरीक्षक श्री कमलेश पॉल थाना प्रभारी बभनी, उत्तर प्रदेश, उप निरीक्षक श्री जनार्दन, थाना प्रभारी ढुर्की, झारखण्ड के साथ वाडरफनगर अनुभाग के पुलिस अधिकारियों की अंतर्राज्यीय मीटिंग वाडरफनगर में आयोजित की गई।

मीटिंग में वारंट तामिली, अवैध गांजा, अवैध शराब, अवैध रेत परिवहन एवं मवेशी तस्करी में संलिप्त आरोपियों धर पकड़, अपराध की रोकथाम एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मीटिंग में सीमावर्ती राज्य होने से एक राज्य के आरोपी के दूसरे राज्य में आकर छिपने का काम करते हैं, जिनकी पतासाजी हेतु एक-दूसरे का सहयोग करने संबंधी चर्चा भी की गई। मीटिंग में संयुक्त रूप से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया जिससे जानकारी एक दूसरे से साझा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके। बार्डर मीटिंग में अन्य कई विभिन्न विषयों विस्तृत चर्चा की गई।