Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,9111740798

कुसमी कंठी घाट में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत कुछ लोगों की स्थिति नाजुक।

बलरामपुर/कुसमी। 15 मई।
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ खरकोना से झारखंड जा रही एक बाराती बस आज दोपहर चांदो थाना अंतर्गत कंठी घाट में 50 फीट नीचे जा गिरी।

इस हादसे में बस में सवार लगभग 30 लोग घायल हो गये जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों द्वारा पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंचे चांदों पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 60 लोग सवार थे जिनमें से एक महिला तथा एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी तथा लगभग 30 लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं सभी घायलों को किसी तरह गाड़ी से निकालकर बलरामपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान एक अन्य ने भी दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है फिलहाल आगे की स्थिति अभी कुछ कहा नई जा सकता है
घटना की जानकारी मिलने के बाद आज अस्पताल में जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर व एसपी सहित अन्य लोग पहुंचे हुए थे कलेक्टर और एस पी बलरामपुर ने लोगों का हाल चाल जाना