
सूरजपुर,,जनपद पंचायत सूरजपुर के नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों अध्यक्ष उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण व प्रथम सम्मेलन मे मुख्य अतिथि शामिल हुई केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े।

आज जनपद पंचायत सूरजपुर के नव निर्वाचित जनपद सदस्यों व जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होकर सभी का अभीवादन किये
तथा अपने उदबोधन मे कहा की मुझे अपने ओ दिन याद आ गईं ज़ब मै जनपद सदस्य के रूप मे चुनकर आई थी व इसी स्थान पर जनपद सदस्य के रूप शपथ ग्रहण की थी तथा आप सभी के आशीर्वाद व सहयोग से जिला पंचायत सदस्य फिर विधायक व केबिनेट मंत्री बनी ।

यकीन मानिये आप सब पार्टी पर भरोषा कर निरंतर मेहनत करते रहिये हो सकता है आपही मे कोई कल विधायक सांसद व मंत्री बन जाएंगे
रही बात विकास की तो क्षेत्र व जिला के विकास मे कोई कमी नहीं छोडी जायेगी
शपथ एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने अध्यक्ष श्रीमती स्वाती संत सिंह व उपाध्यक्ष श्री मनमथ बच्चाड़ व सभी सदस्यों को दिलाये
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमुरली मनोहर सोनी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमनी पैकरा जिलापंचायत सदस्यों मे श्रीमती किरण केराम मोनिका सिंह श्री नरेंद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल अग्रवाल भीम सेन अग्रवाल रितेश गुप्ता संत सिंह अनूप सिन्हा कौशल सिंह जनपद सीईओ विनोद सिंह तहसीलदार अधिकारी कर्मचारी पार्टी पदाधिकारी तथा भारी संख्या मे आम जनता शामिल हुए
Sampadek jasim khan kusmi Balrampur contect,,9111740798