
Sammpadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur 9111740798
चांदों,,शादी करने झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को चांदो पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
अपराध क्रमांक 13/25 धारा 376 (2) (ढ 450, 323) भादवि
आरोपी कादिर अंसारी पिता दिल मोहम्मद अंसारी, उम्र 29 वर्ष, साकिन इदरीकला, थाना चांदो, जिला बलरामपुर रामानुजगंज।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, प्रार्थीया थाना चादों में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी कादिर अंसारी पिता दिल मोहम्मद अंसारी, उम्र 29 वर्ष, साकिन इदरीकला, थाना चांदो, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा आज से लगभग 3 साल पूर्व पीड़िता से जान पहचान कर तथा शादी का प्रलोभन व झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार गलत काम बलात्कार किया है तथा आखरी बार दिनांक 01/05/2025 को अंतिम बार पीड़िता के घर में रात्रि में मारपीट कर शारीरिक संबंध बनाया है।*
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चांदो में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 376 (2) (ढ 450, 323) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वैभव बैंकर (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांदो के द्वारा हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की पता तलाश हेतु रवाना होकर पता तलाश करते हुए आरोपी कादिर अंसारी पिता दिल मोहम्मद अंसारी, उम्र 29 वर्ष, साकिन इदरीकला, थाना चांदो को ग्राम इदरीकला से विधिवत गिरफ्तार कर थाना चांदो लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है उक्त कार्रवाई में समस्त थाना चांदो स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।