Pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798

बलरामपुर शासकीय कॉलेज बलरामपुर में गंदे पानी की आपूर्ति, छात्रों की जीवन जोखिम में आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

बलरामपुर, छत्तीसगढ़:
शासकीय कॉलेज बलरामपुर में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध पीने के पानी की स्थिति बेहद चिंताजनक है। हाल ही में सामने आई तस्वीरों और वीडियो में कॉलेज परिसर में लगे जलकूलर और पानी की टंकी की हालत साफ तौर पर बेहद खराब दिख रही है।

टंकी के अंदर जमा कीचड़ जंग लगे पाइप और उसमें पनप रहे कीटाणु मच्छर के लार्वा पूरी-पूरी गंदगी का संकेत इस पानी पीने से छात्रों की जीवन में पूरी-पूरी खतरा मंडरा रही है यह पानी छात्रों को शुद्ध पेयजल कहकर सप्लाई की जाती है जो कि उसके अंदर गंदगी का गुब्बार है आखिर इसका जिम्मेदार कौन

पूर्व में भी शासकीय कॉलेज बलरामपुर की अर्थव्यवस्थाओं को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अब तक संबंधित अधिकारीयों के द्वारा कोई सुधार के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
छात्रों की मांग:
छात्रों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने जल स्रोतों की सफाई या मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। यह लापरवाही डेंगू, टायफाइड और पीलिया जैसी बीमारियों को न्योता दे रही है।
जनहित की अपील:
यह जरूरी हो गया है कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। पानी की टंकी की सफाई, फिल्टर सिस्टम की जांच और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है और प्रशासन की जवाबदेही भी तय होगी।