Sampadek jasim khan (samwad chhatisgarh) news kusmi Balrampur 9111740798

कुसमी नगर पंचायत कुसमी की तहसील घाट पर स्थित एक यात्री शेड हैं लेकिन सिर्फ देखने को यात्री शेड हैं वहां शेड के अंदर सिर्फ पशु बैठे नजर आते हैं ।

ठेकेदार के द्वारा अपना कार्य कर चल दिया गया मिट्टी की ढेर लगाकर

आते जाते देखा जाए तो लोग बाहर बैठे नजर आते हैं मिट्टी की ढेर पर जब लोगों से पूछा गया यहां क्यों आप लोग बैठे हैं तो साफ साफ लोगों का कहना है कि प्रतीक्षालय में आने जाने का रास्ता मिट्टी से बंद है तो कहां बैठें हमलोग को हमेशा तहसील का चक्कर लगाना पड़ता है हम लोग हमेशा आते हैं लेकिन यहीं बैठते थे लेकिन कुछ दिनों से यहां पर मिट्टी की ढेर लगा है और यहां पीछे नेकी की दीवार भी नजर आ रहा हैं लोगो का कहना है कि ये मिट्टी हट जाती तो अच्छा होता पिछले वर्ष पानी भी रहता था इस बार तो पानी की भी व्यवस्था नई है पानी भी यहां नगर पंचायत रखवा देती तो ठीक था
संबंधित अधिकारी कर्मचारी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत थी लेकिन संबंधित अधिकारी इसपर क्यों हैं मौन।