
Sampadek jasim khan samwad chhatigath news kusmi balrampur,,9111740798
कुसमी,,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का किया घेराव और राज्यपाल के नाम तहसीलदार कुसमी को सौंपा ज्ञापन।

दर असल आपको बता दें कि बलरामपुर जिले की कुसमी ब्लॉक में आज जिला अध्यक्ष के पी सिंह देव ने सारे कार्यकर्ताओं के साथ किया बिजली विभाग का किया घेराव। जिला अध्यक्ष ने।पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की चर्चा और बताई समस्या

पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की चर्चा और बताई समस्या
1,बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में ।
2,कुसमी से सामरी मार्ग के विषय में।
3,कुसमी से चांदो बलरामपुर मार्ग
4,किसानों के साथ छल
5,पानी की समस्याओं पर जिला अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर तंज भी कसा कहा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है। बिजली उपभोक्ताओं को घरेलु खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि और गैर घरेलु बिजली की दर में 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सार्वधिक बढोत्तरी कृषि पम्प के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। भाजपा सरकार द्वारा पहले से ही किसानों के साथ दुर्भावना एवं उपेक्षा के कारण खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान है और अब कृषि पम्प में बिजली दर बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में जनता को लूटने के तरह-तरह हथकण्डे अपनाए जाते रहे है।जिसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश मिश्रा अरुण गुप्ता वेदांत भारती दीपक बुनकर संतोष इंजीनियर पूर्णिमा सिमरिया जावेद रहमानी मुदस्सिर इराकी सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।