
Pardhaan sammpadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur
अपराध क्रमांक 20/25 धारा 103, 3(5) BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट
महिला ने अपने पति के साथ मिलकर की अपने पूर्व प्रेमी की हत्या, आरोपी पति–पत्नी को थाना कोरंधा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरंधा,,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31/05/2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना कोरंधा क्षेत्रांतर्गत ग्राम महुआटोली के लिड़ीपोखरा तालाब में ग्राम महुआटोली थाना कोरंधा निवासी रामफेर का शव तैर रहा है।
सूचना पर थाना कोरंधा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि मृतक रामफेर का गांव की ही परमेश्वरी तिर्की नाम की महिला से विगत कई वर्षों से अवैध संबंध था। मृतक तथा महिला परमेश्वरी तिर्की दोनों शादीशुदा हैं। परमेश्वरी तिर्की के पति प्रमोद तिर्की को अवैध संबंध के बारे में जानकारी होने पर परमेश्वरी ने मृतक रामफेर से संबंध तोड़ लिया था, परंतु फिर भी मृतक रामफेर कभी–कभी आरोपिया से मिलने का प्रयास करता था, जिससे परमेश्वरी तथा उसका पति प्रमोद दोनों मृतक रामफेर से नाराज थे। दिनांक 30/05/2025 की रात्रि मृतक रामफेर पुनः परमेश्वरी के घर आया था, परमेश्वरी द्वारा मिलने से मना करने पर मृतक रामफेर परमेश्वरी को धमकाते हुए चला गया था। इन सभी बातों से परमेश्वरी तथा उसका पति प्रमोद के मन में गुस्सा था। दिनांक 31/05/2025 को मृतक रामफेर प्रातः शौच के लिए ग्राम महुआटोली के लिड़ीपोखरा तालाब की ओर गया हुआ था, जहां आरोपिया परमेश्वरी ने अपने पति प्रमोद तिर्की के साथ मिलकर मृतक रामफेर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले से मृतक रामफेर गंभीर रूप से घायल होकर बचने के प्रयास में तालाब में गिर गया एवं मृतक रामफेल की मृत्यु होना पाया गया। जिसपर थाना कोरंधा में अपराध क्र. 20/25 धारा 103, 3(5) BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर तत्काल दोनों आरोपी पति–पत्नी प्रमोद तिर्की एवं परमेश्वरी तिर्की को गिरफ्तार कर आज दिनांक 01/06/2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।