Sampadek jasim khan samwad chhatigarhh/9111740798

बलरामपुर,,कुसमी कंजिया चौंक से रिंग रोड जाने वाली सड़क जर्जर स्थिति में चल रही काम पुलिया हुई क्षतिग्रस्त संबंधित अधिकारी मौन।

कुसमी ,कंजिया चौंक पी एम जी एस वाई की सड़क से रिंग रोड में निकलने वाली सड़क में जो पुलिया बनी हुई है जिसका हालत नाजुक है।हादसे को दे रही दावत।
स्थानीय लोगों और ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जबसे भारी वाहन ,चलना शुरू हुआ तबसे इस सड़क की दुर्दशा हो गई ,आने जाने वालों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।अभी कुछ दिन पूर्व में हिंडालको के द्वारा इस सड़क को मरम्मत किया गया लेकिन पुलिया की ओर किसी का ध्यान नहीं। स्थानीय लोगों के द्वारा इस टूटे हुए पुल पर ड्रम रख दिया गया है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर इस टूटे हुए पुलिया की जल्द मरमत नई होती है तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।संबंधित अधिकारी को इस ओर जल्द ध्यान देने की जरूरत है तत्काल इसे रिपेयर करने की जरूरत है। जब हमने पीएम जी एस वाई की एसडीओ से इस विषय में बात करनी चाहिए तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।