
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur
दूरस्थ अंचलों में पहुंचे कलेक्टर, एसपी और वनमण्डलाधिकारी

निर्माणाधीन सड़कों व पुल-पुलियों का लिया जायजा

पहाड़ी कोरवा ग्रामों में शीघ्र मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा

बलरामपुर 01 मई 2025/ कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल एवं नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी श्री आलोक कुमार वाजपेयी ने जिले के विकासखंड कुसमी के दूरस्थ ग्राम पंचायतों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संयुक्त रूप से सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत भूताही, पुंदाग, पीपरढाब का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुल-पुलियों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने ग्राम चटनियां से सबाग तक बन रहे सड़क व सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बन रहे नाली का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वनमण्डलाधिकारी ने सबाग से पोखर, महुआटोली से चरहू गदामी, पीपरढाब से चरहू और पुंदाग से भुताही तक निर्माणाधीन सड़क मार्गों तथा पुल-पुलियों का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने कंठीघाट में हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य शीघ्र व शासन के नियमानुसार निर्धारित मापदंडो के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सड़क बनने से पहली बार भूताही पहुँचा नलकूप खनन वाहन,ग्रामीणों ने जताया आभार
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व वनमंडलाधिकारी ने ग्राम भुताही व उसके आश्रित ग्राम महुवाडेरा में हो रहे शासकीय नलकूप खनन का भी अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। ग्राम भुताही के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से नलकूप खनन गाड़ी गांव में पहुँच पाई है, जिसके द्वारा हमारे गांव में पहली बार नलकूप खनन हुआ है।
इसके लिए उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ने प्रयासरत है सड़कों के बन जाने से दूरस्थ गांव भी सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे जिससे ग्रामीणों को सुलभ आवागमन सुविधा मिलेगी साथ ही व्यापार, रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी श्री करुण डहरिया, जनपद सीईओ श्री अभिषेक पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई श्री जीएस सिदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।