
बलरामपुर,,जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध फसल उत्पादन बढ़ाने अपनाए नैनो डीएपी
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़/बलरामपुर, 06 अगस्त 2025/ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मानसून के प्रारंभ होने के साथ ही कृषि कार्य प्रारंभ हो गए हैं। अच्छे मानसून से खेतों में फसल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिले के समस्त सहकारी खाद विक्रय केंद्रों में निर्धारित समय में खाद का भंडारण पूर्ण कर आवश्यकतानुसार कृषकों को वितरित किया जा रहा है। साथ ही समय-समय पर खाद उपलब्ध मात्रा की जांच कर मांग के आधार पर भंडारण की प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के द्वारा समय-समय पर खाद भंडारण एवं वितरण की समीक्षा कर जानकारी ली जा रही है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि कृषकों को समय पर खाद मिले यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही किसानों को खेती-बाड़ी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इसका विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया है।
कृषि विभाग उपसंचालक श्री रामचन्द्र भगत ने जानकारी दी है कि जिले में खरीफ मौसम के लिए विभिन्न फसलों का 18353 क्विंटल बीज सहकारी समितियों में भण्डारण कर 17912 क्विंटल बीज का वितरण किसानों को किया गया है। इसी प्रकार यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के., एस.एस.पी. एवं एम.ओ.पी. के 44266 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण जिले के सहकारी समितियों एवं निजी संस्थाओं में किया गया है, जिसमें से 33676.4 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसमें विभिन्न समितियों द्वारा यूरिया 16565.67 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 3080.64 मीट्रिक टन, एन.पी.के. 6874.60 मीट्रिक टन, एस.एस.पी. 6463.85 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 691.66 मीट्रिक टन रासायनिक खाद कृषकों को वितरित किया गया है। इसी प्रकार समिति एवं निजी संस्थानों में 10590.46 मीट्रिक टन खाद का भण्डारण है। जिसमें 5157.22 मीट्रिक टन यूरिया, 652.95 मीट्रिक टन डी.ए.पी., 1735.24 मीट्रिक टन एन.पी.के., 2635.10 मीट्रिक टन एस.एस.पी. तथा 409.95 मीट्रिक टन एमओपी का भण्डारण है।
कृषि विभाग अधिकारी ने बताया कि डीएपी के बजाय किसान नैनो डीएपी का उपयोग करें। नैनो यूरिया लिक्विड के रूप में उपलब्ध है। डीएपी में जो कम्पोनेंट होते है उससे बेहतर नैनो डीएपी में उपलब्ध है। इसके उपयोग से बेहतर उर्वरता भूमि में आएगी और बेहतर फसल उत्पादन होगा। उन्होंने नैनो डीएपी का उपयोग करने किसानों से अपील की है। कृषि विभाग अधिकारी ने कहा है कि यदि किसानों को खाद-बीज के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो मुन्ना राम मोबाईल नम्बर-73543-93188 से कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।