कुसमी,, भाजपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के निर्देश पर कुसमी मंडल में पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की 300 वीं जयंती पर हनुमान मंदिर की कार्यकर्ताओं द्वारा की गई साफ सफाई।

कुसमी,, पुण्य श्लोक महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती पर हनुमान मंदिर की कार्यकर्ताओं और ग्रामीण द्वारा की गई साफ सफाई लोग बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा।

भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व व छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार कुसमी मंडल में पूर्ण श्लोक महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कुसमी के हनुमान मंदिर परिसर को साफ सफाई किया गया। कार्यक्रम में मंडल कुसमी के ग्रामीण एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।
pardhan sampadak jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur,,9111740798