
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर 9111740798
अंबिकापुर,,ग्रामीणों की मांग और शिकायतों का त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश- कलेक्टर

अम्बिकापुर 21 जुलाई 2025/ जिले के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया।

जनदर्शन में ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले जैसे सीमांकन, ऋण पुस्तिका सुधार, बटवारा, वन अधिकार पत्र, अतिक्रमण, फौती नामांतरण, भूमि अधिग्रहण,अनुकंपा नियुक्ति, पीडीएस राशन वितरण में
अनियमितता से जुड़ी शिकायतें एवं मांगें कलेक्टर श्री विलास भोसकर के समक्ष रखीं। वहीं कलेक्टर ने कई मामलों में तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि संबंधित प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मामलों की त्वरित जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें और आवेदकों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि, आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए ताकि हर व्यक्ति को न्याय मिले।
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, श्री अमृत लाल ध्रुव, श्री रामसिंह ठाकुर निगम कमिश्नर श्री डी एन कश्यप सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।