
संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/
कुसमी सभी समाज के लोगों ने की मानवता की मिसाल पेश सर्व समाज समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

आज दिनांक 3/8/25 को सर्व समाज समिति का गठन कुसमी बस स्टैंड के समीप अरुण गुप्ता के घर के छत पर की गई आज की इस बैठक की अध्यक्षता के लिए सर्व समाज की सहमति से जन्मजय सिंह को अध्यक्ष मनोनीत किया गया आज की इस बैठक में हिंदू , मुस्लिम , सिख ईसाई,आपस में सब भाई भाई के तर्ज पर इस बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सभी समाज से काफी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे । आज के इस बैठक का मुख्य उद्वेश्य छोटे छोटे बातों को लेकर आपसी समझौता न करते हुए बहुत से व्यक्तियों द्वारा आपसी विवाद को बढ़ावा देते हैं जिससे समय के साथ साथ सभी समाज के लोगों को आर्थिक रूप से काफी क्षति होती है , इन सभी बातों को लेकर कुसमी विकासखंड के सभी समुदाय के व्यक्तियों के लिए राय सलाह के तहत समस्याओं का समाधान करने हेतु इस समिति का सर्व सहमति से गठन किया गया , जिसका समर्थन उपस्थित सभी समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया साथ ही इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के पहली रविवार को समय 12 बजे दिन में बैठक का आयोजन पूर्ववत की तरह इस स्थान पर ही रखा जाएगा, जिसमें सभी समाज के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति प्रार्थनीय रहेगी ।
जिसमें सभी समाज एवं जन हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष चर्चा कि जाएगी।
आज के इस बैठक में मुख्य रूप से अरुण गुप्ता,बिनोद गुप्ता, जन्मजय सिंह,प्रेमचंद गुप्ता,शिवनंदन गुप्ता,रमेश गुप्ता,उमेश्वर ओझा,रविन्द्र ओझा,संजय जायसवाल,विनय यादव,राकेश भारती,मुजस्सम नजर,जावेद रहमानी,एम डी शमीम,हाजी मोबिन,असलम आजाद,मकबूल,जहरुल,अब्दुल्लाह,नसरूल्लाह खान,नुरुल,धीरजन भगत,बिनोद कुमार,ललित निकुंज,सुनील नाग,बोधन बुनकर,गोपाल गुप्ता,कुंदन गुप्ता,वसीम अंसारी सीजे प्रजापति,हाजी नसीम,मटुकधारी सोनी,सद्दाब अंसारी,जसीम खान,सफीक खान,समीर कुजूर,रामसाय राम,प्रदीप मिंज,सहित काफी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे ।