
बलरामपुर,,थाना-सनावल जिला बलरामपुर-रा०गंज छ०ग०
अप०क0 27/2025 धारा-103 (1), 109,121 (1), 132,221,61 (2)3(5),303(2),238,249 बी०एन०एस० धारा- 33 (1) (ख), 52 भारतीय वन अधिनियम 1927, धारा- 04/21 खान एवं खनिज
अधिनियम 1957।

बलरामपुर,,अवैध रेत खनन की कार्यवाही पर गये पुलिस आरक्षक की हत्या में संलिप्त 01 और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभी तक 05 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चूकी है।
घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर पुलिस की विवेचना जारी।
नाम गिरफ्तार आरापी :-
01. उपेन्दर कोरवा पिता कृष्णा कोरवा उम्र 25 वर्ष सा० करवापहाड़ थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड)
विवरण:- दिनाँक 12.05.2025 के दरमियानी रात पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लिबरा घाट कन्हर नदी छत्तीसगढ़ मे अवैध रेत परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु गई थीं तभी टीम में शामिल आरक्षक क० 809 शिवबचन सिंह के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों द्वारा आरक्षक को ट्रेक्टर से आहत कर गंभीर चोट पहुँचाकर हत्या कर दी गई थी जिसमे थाना सनावल में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा घटना के तत्काल बाद पुलिस द्वारा टीम बनाकर संदेहियो के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है एवं उनसे पुछताछ जारी है। विवेचना कम में संदेहियों से पुछताछ एव पाये गये तथ्यो/ साक्ष्यों के आधार पर पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर कल दिनाँक 14.05.2025 को आरोपीगण आरीफूल हक पिता नसीमूल हक उम्र 24 वर्ष सा. खाला टोला सेराजनगर थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड), जमील अंसारी पिता नसीमूल हक उम्र 41 वर्ष सा. खाला टोला सेराजनगर थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड), शकील अंसारी पिता इसरार अंसारी उम्र 22 वर्ष सा. खाला टोला सेराजनगर थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड), अकबर अंसारी पिता स्व० नाजिम मियां उम्र 50 वर्ष सा. अरसली थाना भवनाथपुर जिला गढ़वा (झारखण्ड) के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 ट्रेक्टर को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। घटना के बाद से फरार एक अन्य आरोपी
उपेन्दर कोरवा पिता कृष्णा कोरवा उम्र 25 वर्ष सा० करवापहाड़ थाना धुरकी जिला गढवा (झारखण्ड) को आज दिनांक 15.05.2025 को गिरफ्तार किया गया है। विवेचना में आये अन्य साक्ष्यों के आधार पर अन्य आरोपीयों की पता तलाश की जा रही है। पुलिस के द्वारा विवेचना के सभी पहलुओं पर सुक्ष्मता से जॉच की जा रही है विवेचना जारी हैं।
सम्पादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ कुसमी बलरामपुर