
कुसमी नगर पंचायत कुसमी की नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत की अध्यक्षता में बैठक कर की गई सरहुल पर्व तैयारी।

आज दिनांक 5.04.25को धर्म मंडा कुसमी मे सरहुल पूर्व की तैयारी की बैठक रखा गया जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत की अध्यक्षता मे किया गया आज की बैठक मे देवान ,,लक्ष्मी निकुंज,और राम चंद्र निकुंज,, की दिशा निर्देशन मे कार्यकर्म की रुपरेखा तय किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे कृषि मंत्री राम विचार नेताम छ ग शाशन, सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, हीरामुनी निकुंज जिला पंचायत अध्यक्ष, बसंती भगत जनपद अध्यक्ष, राजेंद्र भगत नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी और समाज प्रमुख,समाज के सभी जनप्रतिनिधि गण 12.04.25को सरहुल कार्यक्रम मे शामिल रहेंगे l
प्रधान संपादक जसीम खान कुसमी बलरामपुर सम्पर्क 9111740798