
चौकी विजयनगर, थाना रामानुजगंज
जिला बलरामपुर रामानुजगंज
दिनांक 14/04/2025
गौ तस्करो के विरुद्ध विजयनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाही
एक पिकअप वाहन सहित 03 मवेशी तस्कर किए गए गिरफ्तार
अप क्र 51/25 धारा – 3,4,10,11 छ ग पशु क्रूरता अधि.
गिरफ़्तारशुदा आरोपी
1. शिवराज रवि पिता स्वर्गी गोला राम रवि उम्र 20 वर्ष ग्राम कानपुर रामानुजगंज
2. छठन सिंह पिता राजेंद्र सिंह खरवार उम्र 32 ग्राम कानपुर थाना रामानुजगंज
3. माखन चरगत पिता सरगो राजनाथ उम्र 24 वर्ष ग्राम कानपुर थाना रामानुजगंज

Sampadek jasim khan (samwad chhrisgarh)kusmi Balrampur contect 9111740798
विवरण बीती रात पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की मवेशी तस्कर वध के लिए गाय बैल को झारखण्ड ले जा रहें। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी विजयनगर द्वारा तत्संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम गठित कर आरोपियों के आने के संभावित रास्ते में घेरा बंदी की गई। पुलिस टीम को भोर में एक पिकअप वाहन को आते देख गया जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने के दौरान पिकप वाहन नंबर UP64AT को पीछा कर काफी मशक्कत के बाद रोका गया। पिकप वाहन को चेक करने पर उसमें गाय बैल बुरी तरह ठूस कर भरे गए थे। पिकप वाहन में सवार व चालक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मवेशियों को सूरजपुर क्षेत्र से कटिंग के लिए झारखण्ड ले जाना स्वीकार किए। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त पिकप वाहन सहित 4 रास बैल जप्त किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर तीनों आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।*
कार्रवाही में चौकी प्रभारी विजयनगर अश्विनी सिंह, थाना प्रभारी रामचंद्रपुर मनोज नवरंगे, asi कुजूर, hc दीपचंद, रंजीत, मायापती, महामाया शर्मा, अजेश पाल, जनार्दन तिवारी शामिल रहे