संपादक जसीम खान संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ कुसमी बलरामपुर/

बलरामपुर,,सराफा एसोसिएशन के रोशनलाल मणि अध्यक्ष बनाए गए

सर्राफा एसोसिएशन बलरामपुर की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी के निर्देश एवं प्रदेश महासचिव प्रकाश गोलछा के आह्वान पर जिला प्रमुख राजेश सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के गठन का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन कराया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए रोशन लाल मणि को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोशन लाल मणि की सहमति एवं जिला प्रमुख राजेश सोनी के प्रस्ताव पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संरक्षक मंडल के रूप में अजय सोनी, रामचंद्र सोनी और दीपक कुमार, उपाध्यक्ष रंजन सोनी, सचिव ओमप्रकाश सोनी, कोषाध्यक्ष प्रवीण सोनी, सहसचिव श्रावण सोनी, मीडिया प्रभारी विवेक सोनी तथा सह मीडिया प्रभारी पीयूष सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रामानुजगंज से राजेश सोनी और रतन सोनी, कौशिक सोनी आदि मौजूद थे।