
Sampadek jasim khan samwad chhatisgarh news kusmi Balrampur
बलरामपुर,,मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने किया 06 पुलिसकर्मियों को निलंबित।
निलंबित पुलिसकर्मी
01 सउनि प्रकाश तिर्की, थाना राजपुर
02
प्र.आर.क.268 कलेश पैकरा, थाना राजपुर
03
प्र.आर.क.835 शिवलाल कुजूर, थाना राजपुर
04
आर.क.773 नरेश तिर्की, थाना राजपुर
05
आर.क.856 राकेश टोप्पो, थाना राजपुर
06
आर.चा.क.966 अजय टोप्पो, थाना राजपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 12/06/2025 को थाना राजपुर के सामने मेन रोड में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान थाना राजपुर में पदस्थ सारणी में अंकित पुलिसकर्मियों के विरूद्ध वाहनों से अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा मामले में प्रथमदृष्ट्या सारणी में अंकित थाना राजपुर में पदस्थ कुल 06 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलरामपुर सम्बद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिले के पुलिस बल को सख्त निर्देशित किया गया है कि, अनैतिक कृत्यों की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी